Unity government

  • इजराइल में बनेगी यूनिटी सरकार

    तेल अवीव। हमास के साथ चल रही जंग में इजराइल की तमाम विपक्षी पार्टियों ने सरकार का समर्थन किया है और यूनिटी गवर्नमेंट बनाने का फैसला किया है। इजराइल में 1973 के बाद पहली बार यूनिटी गवर्नमेंट बनेगी। इसके लिए सत्ताधारी लिकुड पार्टी के गठबंधन ने हामी भर दी है। इसका मतलब है कि इजराइल में ऐसी सरकार बनेगी, जिसमें सभी पार्टियां शामिल होंगी। यूनिटी गवर्नमेंट या वॉर कैबिनेट जंग के वक्त बनती है। इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री येर लैपिड ने इस बारे में कहा है- जंग की स्थिति में विरोधी पार्टी को राजनीति से कोई मतलब नहीं है। हम...