चाचा-भतीजा वॉर! चाचा शिवपाल बोले- भतीजे अखिलेश नादान! अगर भाजपा में भेजना है तो निकाल दे मुझे
लखनऊ | Akhilesh Yadav Vs Shivpal Yadav: उत्तर प्रदेश की राजनीति में कई वर्षों से चल रही चाचा-भतीजे की जंग एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है। बीते दिन भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चाचा शिवपाल (Shivpal Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि, अगर हमारे चाचा को बीजेपी लेना चाहती है तो देर क्यों कर रही है? मुझे चाचा जी से कोई नाराजगी नहीं है लेकिन बीजेपी बता सकती है कि वे क्यों खुश हैं। भतीजे के बयान पर चाचा भी चुप नहीं रहे और भतीजे पर पलटवार कर दिया। चाचा शिवपाल बोले- भतीजे अखिलेश का नादानी...