upcoming film

  • अपकमिंग एक्‍शन फिल्म के लिए जिम में पसीना बहा रहे अक्षय ओबेरॉय

    मुंबई। अभिनेता अक्षय ओबेरॉय (Akshay Oberoi) इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्‍शन फिल्म की तैयारियों में जुटे हैं। इसके लिए वह जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। अपकमिंग एक्‍शन फिल्म का किरदार ही ऐसा है कि अक्षय को जिमिंग करनी पड़ रही है। कैरेक्टर की डिमांड के मुताबिक उन्हें शरीर को हृष्ट पुष्ट बनाना है और कड़ी ट्रेनिंग जरूरी है। अक्षय ने कहा, '' फिल्‍म फाइटर (Film Fighter) में मेरी यात्रा काफी बेहतर रही। इस फिल्‍म में मैंने बशीर खान की भूमिका निभाई थीं, जिसके लिए मुझे दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिली थी। दर्शकों से मिले प्‍यार के लिए मैं...