केदारनाथ धाम के कपाट खुले, मुख्यमंत्री धामी ने भी मंदिर में पूजा की
देहरादून। उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल (Upper Garhwal) हिमालयी क्षेत्र में स्थित केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट छह माह बंद रहने के बाद मंगलवार को विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गये। इस दौरान शून्य से नीचे तापमान के बीच हजारों तीर्थयात्री बर्फ से ढंके मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने भी मंदिर में पूजा अर्चना की। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल भीमाशंकर ने अन्य पुजारियों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विशेष पूजा...