मेरा भारत, कमला का अमेरिका
us presidential election: संयोग जो शुक्रवार की सुबह सप्ताह की ‘गपशप’ का विषय सोच रहा था तभी टीवी पर कमला हैरिस का भाषण शुरू हुआ। और मैं अमेरिकी लोकतंत्र में प्रवासी भारतीय श्यामला गोपालन की बेटी कमला हैरिस द्वारा राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की स्वीकृति का भाषण सुनते सोचने लगा मेरे और कमला के दो देशों के अंतर पर। कैसा मेरा भारत है, जहां से लोग भागते हैं और कैसा अमेरिका है, जहां भारतीयों के लिए अपूर्व अवसर हैं! राष्ट्रपति बन सकने तक का मौका (और लिख लें कमला ही अगली अमेरिकी राष्ट्रपति है। इसी अखबार में मैंने 2020 में...