सनी लियोन के यूएस टूर का शेड्यूल तैयार
मुंबई। एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) अमेरिका टूर (America Tour) पर है। उनके शेड्यूल के मुताबिक, सनी 11 मार्च को ऑस्टिन (Austin) में, 12 मार्च को डलास (Dallas) में, 17 और 18 मार्च को ह्यूस्टन (Houston) में और 19 मार्च को शिकागो (Chicago) में पब्लिक अपीयरेंस देंगी। वेन्यू पहले से ही बुक हो चुके हैं, आयोजक कुछ और शहरों को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं। टूर के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा, अमेरिका में रहना मेरे लिए हमेशा खुशी की बात रही है। ये भी पढ़ें- http://कनॉट प्लेस में जी20 फ्लावर फेस्टिवल का आगाज टूर पर मुझे...