उत्तर प्रदेश में पारदर्शी निकाय चुनाव कराने में कोई भी लापरवाही अक्षम्य: आयोग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान बृहस्पतिवार को होगा और राज्य निर्वाचन आयोग (Uttar Pradesh State Election Commission) ने कहा है कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने यहां जारी एक बयान में कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान पार्टियां रवाना होंगी और बृहस्पतिवार को नौ मंडलों के 37 जिलों में मतदान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने...