हिजाब विवाद पर फैसला आज
बेंगलुरू। पूरे कर्नाटक में बड़े विवाद और सांप्रदायिक तनाव का कारण बने हिजाब विवाद पर हाई कोर्ट का फैसला मंगलवार को आएगा। स्कूल और कॉलेज की मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहन कर क्लास रूम में जाने के मसले पर पिछले साल दिसंबर में विवाद शुरू हुआ था। एकल जल के बेंच की सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने इस मामले में दो हफ्ते तक लगातार सुनवाई की और उसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। मंगलवार को फैसले का ऐलान किया जाएगा। हाई कोर्ट की पूर्ण पीठ में चीफ जस्टिस रितुराज अवस्थी, जस्टिस जेएम...