अमित शाह चीन सीमा के पास अरुणाचल प्रदेश में ‘जीवंत गांव कार्यक्रम’ की शुरुआत करेंगे
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 10 और 11 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) का दौरा करेंगे, जिस दौरान वह भारत-चीन सीमा (India China border) से लगे एक गांव किबिथू में ‘जीवंत गांव कार्यक्रम’ (Vibrant Village Programme) की शुरुआत करेंगे। गृह मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए विशेष रूप से सड़क संपर्क के वास्ते 2,500 करोड़ रुपये सहित 4,800 करोड़ रुपये के केंद्रीय घटक के साथ ‘जीवंत गांव कार्यक्रम’ (वीवीपी) को मंजूरी...