Vijay Kumar Shah

  • अमरनाथ तीर्थयात्री की फिसलकर मौत

    Amarnath Yatra Accident :- अमरनाथ यात्रा पर निकले एक तीर्थयात्री की उत्तरी कश्मीर के बालटाल मार्ग पर गुफा मंदिर की ओर फिसलने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को पवित्र गुफा से लौटते समय, बिहार के रोहतास जिले के तुम्बा गांव के विजय कुमार शाह (50) नामक एक तीर्थयात्री, एक महिला ममता कुमारी के साथ, काली माता मोड़ के पास लगभग 300 फीट नीचे फिसल गए और उनकी मौत हो गई और म‍हिला घायल हो गई। शव को बरामद कर लिया गया है और बालटाल बेस कैंप अस्पताल ले जाया...