मेरा सपना था विजय वर्मा के साथ काम करना: दीया मिर्जा
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) अपनी आगामी सीरीज ‘आईसी814’ का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने अपने को-एक्टर विजय वर्मा की जमकर तारीफ की। सोमवार को ‘आईसी814’का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस फिल्म की कहानी आतंकवादी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन के पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा इंडियन एलयरलाइंस की फ्लाइट 814 को अगवा करने की सच्ची घटना पर आधारित है। मल्हार फिल्म फेस्टिवल में, बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने बताया कि उनके को-स्टार विजय किस प्रकार अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाते हैं। किरदार के प्रति उनके पूर्ण समर्पण की प्रशंसा करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने पूरी शूटिंग के...