Vijayapura District

  • सड़क हादसे में नवविवाहित दंपती की मौत

    Karnataka News :- एक दु:खद घटना में विजयपुरा जिले के विजयपुरा ट्रैफिक थाने के इलाके में एक सड़क दुर्घटना में एक नवविवाहित दंपती की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 31 वर्षीय होनामल्ला टेराडाला और 24 वर्षीय गायत्री के रूप में हुई है। दोनों की शादी इसी साल 22 मई को हुई थी। पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार रात विजयपुरा के बाहरी इलाके में सोलापुर बाईपास के पास हुई। दंपती बाइक से जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक कैंटर से टकरा गई। दंपति अपने एक रिश्तेदार के बच्चे की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था। होनामल्ला शिक्षा विभाग...