village-poor

  • जनता के सपने का बजटः पीएम मोदी

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बजट (Budget) को वंचितों को वरीयता देने वाला बजट बताते हुए कहा है कि अमृतकाल का ये पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। उन्होंने इसे ऐतिहासिक बजट बताते हुए कहा कि ये बजट गांव-गरीब (village-poor), किसान (farmers) और मध्यम वर्ग (middle class) के साथ ही सभी के सपनों को पूरा करेगा। उन्होंने 2047 में समृद्ध भारत, समर्थ भारत और हर प्रकार से सम्पन्न भारत बनाने का भी दावा किया। बजट पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि...