Vinesh Fogat

  • रेसलिंग में गोल्ड अब बना सपना, विनेश फोगाट ओलंपिक से बाहर,फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई

    Vinesh Fogat Disqualify:  पेरिस ओलंपिक से भारत को एक बड़ा झटका मिला है. विनेश फोगाट ओलिंपिक मुकाबले से डिसक्वालीफाई हो गई हैं. इससे वह न केवल फाइनल से बाहर हो गई, बल्कि मेडल से भी चूक गईं. भारत का रेसलिंग में गोल्ड का सपना अब सपना ही रह गया है.(Vinesh Fogat Disqualify) भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से पेरिस ओलिंपिक से बाहर होना पड़ा है. विनेश का वजन 50 kg की कैटेगरी से करीब 100 ग्राम ज्यादा मिला. इसके बाद उन्हें ओलिंपिक महिला कुश्ती से अयोग्य घोषित कर दिया गया भारतीय ओलिंपिक...