भारत का दुर्भाग्य
Vinesh Phogat Disqualified: ओलिंपिक जैसे सर्वोच्च खेल मंच पर एक भारतीय की कामयाबी-नाकामी पर परस्पर विरोधी प्रतिक्रियाएं हों, तो उससे भारत के बारे में क्या समझ बननी चाहिए? हम किस मुकाम पर आ गए हैं, जहां कुछ भी तुच्छ सियासत से ऊपर नहीं है? विनेश फोगट को जिन हालात में कुश्ती से संन्यास लेना पड़ा, बेशक यह उनके साथ-साथ इस देश की भी बदकिश्मती है। किंतु एक एथलीट की सफलता और विफलता पर यह देश जिस तरह बंटा नज़र आया, उसे भारत का और भी बड़ा दुर्भाग्य माना जाएगा। मंगलवार को विनेश ने जब असाधारण प्रदर्शन करते हुए कुछ घंटों...