अप्रैल से पांच प्रतिशत तक बढ़ेगी वीईसीवी के वाहनों के दाम
नई दिल्ली। देश में इस साल अप्रैल से सख्त उत्सर्जन नियम (emissions regulations) लागू होने के बाद वीई कमर्शियल वेहिकल्स (VE Commercial Vehicles) (वीईसीवी) के विभिन्न मॉडलों के दाम पांच प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं। वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम वीईसीवी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ CEO) विनोद अग्रवाल (Vinod Agarwal) ने यह बात कही है। वीईसीवी 4.9-55 टन जीवीडब्ल्यू के ट्रकों की एक श्रृंखला के साथ-साथ 12 से 72 सीटों की क्षमता वाली बसें बेचती है। अग्रवाल ने विश्लेषक कॉल में कहा, जहां तक लागत वृद्धि का सवाल है, यह बीएस-चार से बीएस...