violent clashes

  • खार्तूम में हिंसक झड़पें जारी, 13 नागरिकों की मौत

    Sudan Violent :- सूडान की राजधानी खार्तूम में सूडानी सशस्त्र बल (एसएएफ) और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच हिंसक झड़पें जारी हैं। ताजा झड़पों में 13 नागरिकों की मौत हो गई है। सूडान की राजधानी के पश्चिम में स्थित ओमडुरमैन के एक प्रत्यक्षदर्शी ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया, "आज, ओमडुरमैन में सेना के इंजीनियर्स कोर के आसपास हिंसक झड़पें हुईं, जबकि शहर के उम्बाडा के बड़े इलाके गोलाबारी की चपेट में आ गए। उन्होंने कहा कि तोपखाने और हवाई बमबारी उम्बाडा के पश्चिमी हिस्सों और उत्तरी ओमडुरमान में सेना-नियंत्रित करारी सैन्य अड्डे पर केंद्रित है। उम्बाडा...