विश्व नेता, विश्वगुरू, विश्व मित्र!
जाहिर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पंडित नेहरू की विश्व शांति दूत, विश्व दृष्टा, विश्व नेता, विश्वगुरू, विश्व मित्र सब अपने जुमलों से है। आजाद भारत दुनिया का संभवतया अकेला देश है जिसके प्रधानमंत्रियों ने जुमलों की विदेश नीति बनाई और भारत के लोगों को भक्त बनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स के विस्तार के साथ जी-20 के विस्तार की बात भी कही है। भारत में होने वाले जी-20 के सालाना सम्मेलन में भी यह बात उठेगी। जी-20 देशों के अलावा जो मेहमान देश इस मौके पर भारत आ रहे हैं उनमें से कुछ को जी-20 के साथ जोड़ने की बात...