पश्चिमी विक्षोभ से दिल्ली में ठंड से राहत
नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के कारण मंगलवार को दिल्ली में शीत लहर (cold wave) की स्थिति में कमी आई, हालांकि घने कोहरे ने विजिबिलिटी (visibility) को केवल 50 मीटर तक सीमित कर दिया, जिससे रोड (road), रेल (rail) और हवाई यातायात (air traffic) प्रभावित हुआ। सफदरजंग वेधशाला में, सुबह न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लोधी रोड, आयानगर और रिज में न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.4 डिग्री, 4.2 डिग्री और 4.3 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकारियों के अनुसार, घने कोहरे के कारण करीब 39 ट्रेनें दो से...