Vivek Murder Case

  • सीबीआई ने विवेक हत्याकांड में कडप्पा सांसद को दिया नया नोटिस

    अमरावती। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कडप्पा के सांसद वाई.एस. अविनाश रेड्डी (YS Avinash Reddy) को नया नोटिस (Notice) जारी किया है, इसमें उन्हें वाई.एस. विवेकानंद रेड्डी (YS Vivekananda Reddy) हत्या मामले में पूछताछ के लिए 10 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया गया है। उन्हें पहले सोमवार (5 मार्च) को सीबीआई अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने एजेंसी को सूचित किया कि वह व्यस्त कार्यक्रम के कारण उस दिन उपस्थित नहीं हो पाएंगे। सीबीआई अधिकारियों ने रविवार देर रात कडप्पा जिले के पुलिवेंदुला स्थित अविनाश रेड्डी (Avinash Reddy) के आवास पर एक...