Vulnerability Index

  • जलवायु परिवर्तन भेद्यता सूचकांक में यूपी के बच्चे शीर्ष पर

    Uttar Pradesh News :- उत्तर प्रदेश जलवायु परिवर्तन के संबंध में बाल भेद्यता सूचकांक में शीर्ष पर है। भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए आपदा स्कोरकार्ड के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक बाल भेद्यता सूचकांक 4.61 है। इसके बाद बिहार (4.54), राजस्थान (4.49), मध्य प्रदेश (4.48), आंध्र प्रदेश (4.37), असम (4.27), ओडिशा (4.21) और छत्तीसगढ़ (4.00) का नंबर आता है। राज्य आपदा जोखिम सूचकांक में भी उच्च स्थान पर है, जबकि इसका आपदा लचीलापन सूचकांक कम है। गौरतलब है कि आपदा जोखिम सूचकांक बड़े या मध्यम पैमाने की...