wardha

  • कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन!

    चुनाव 2024, ग्रांउड रिपोर्ट- विदर्भ से श्रुति व्यास वर्धा। ‘बहुत कन्फ्यूजन है' यह बात महाराष्ट्र में नागपुर से 85 किलोमीटर दूर वर्धा में हर जगह सुनाई दी। और इसी 26 अप्रैल को वर्धा में वोट पडने है। ‘कन्फ्यूजन’ का कारण है कि लोगों को यह समझ नहीं आना कि वे भाजपा से दो बार के सांसद रामदास तड़स और एनसीपी (शरद पवार) के उम्मीदवार अमर काले में से किसे चुनें?  यह कन्फ्यूजन और दिलचस्प इसलिए है क्योंकि इसमें जाति, पवार की पार्टी के नए चुनाव चिन्ह और मोदी चाहिए बनाम मोदी नहीं चाहिए जैसी दुविधाएंगंभीर है। पुलगांव की महिला व्यवसायी शिल्पा...