ईरान ने 50 किलो आयुध से लैस ड्रोन का ‘सफल’ परीक्षण किया
तेहरान। एक ईरानी अधिकारी ने कहा कि ईरान (Iran) के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्डस कॉर्प्स (IRGC) ने 50 किलोग्राम के वारहेड (Warhead) से लैस एक घरेलू लंबी दूरी, उच्च परिशुद्धता वाले कामिकेज ड्रोन (Kamikaze Drone) का सफल परीक्षण किया है। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, आईआरजीसी के ग्राउंड फोर्स के रिसर्च एंड सेल्फ-सफिसिएंसी जिहाद संगठन के प्रमुख अली कौहेस्तानी (Ali Kohestani) ने अर्ध-आधिकारिक समाचार एजेंसी तस्नीम के साथ एक साक्षात्कार में यह टिप्पणी की, जो रविवार को प्रकाशित हुआ। कौहेस्तानी ने कहा, 'मेराज -532' नाम के मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) की सीमा 450 किमी है, और तीन सीधे घंटों...