आसमान से बरसती आग
जलवायु परिवर्तन की चर्चा की सिलसिले में दो शब्द प्रचलित हुए मिटिगेशन और एडैप्टेशन। लेकिन दुनिया भर के धनी और शासक वर्गों ने वैज्ञानिकों की सलाह की सिरे से उपेक्षा की। उनके किए की सज़ा अब दुनिया की बहुसंख्यक जनता भुगत रही है। दिल्ली के नरेला इलाके में मंगलवार को तापमान 49.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह अकल्पनीय-सी खबर है। दिल्ली के बारे में हमेशा से धारणा रही है कि यहां ठंड और गरमी दोनों का बेहद तीखा- चुभने वाला रूप देखने को मिलता है। मगर जैसी झुलसाने वाली गरमी अभी पड़ रही है, इसका तजुर्बा यहां कम-से-कम पिछले...