Waste Of Drinking Water

  • दिल्ली में पेयजल बर्बाद करने पर 2,000 रुपये का जुर्माना : आतिशी

    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में पेयजल बर्बाद करने पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। जल संरक्षण (Water Conservation) और पेयजल की बर्बादी रोकने के लिए दिल्ली में 200 टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है। सरकार का कहना है कि दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है और पानी की आपूर्ति में कमी है। ऐसे में पाइप से कारों की धुलाई, पानी की टंकियों का ओवरफ्लो, निर्माण या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति का उपयोग करने पर जुर्माना होगा। इसके साथ ही व्यावसायिक कार्यों के लिए इस्तेमाल हो रहे अवैध जल कनेक्शन भी काटे जाएंगे।...