waterlogging in varanasi

  • वाराणसी में भीषण जलभराव से घाटों का आपसी संपर्क टूटा

    waterlogging in varanasi: भारी मानसूनी बारिश (Heavy Monsoon Rain) और बांधों से छोड़े गए पानी की वजह से वाराणसी के गंगा घाटों का नजारा डरावना हो गया है। बारिश की वजह से गंगा के किनारे 20 फीट से ज्यादा पानी भर गया है, जिसकी वजह से प्रशासन ने लोगों को गंगा घाट के किनारे न जाने की सलाह दी है। गंगा का जलस्तर एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बढ़ रहा है, लिहाजा घाटों के किराने सभी मंदिर जलमग्न हो गए हैं। इसके अलावा भीषण जलभराव (Severe Waterlogging) की वजह से 84 घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है।...