डब्ल्यूबीबीएल के नए सत्र में मैरिजान कप्प मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलेंगी
मेलबर्न | दक्षिण अफ्रीका टीम की ऑलराउंडर मैरिजान कप्प डब्ल्यूबीबीएल के इस नये सत्र में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलती हुई नजर आयेगी। महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के नये सत्र से पहले मैरिजान ने मेलबर्न स्टार्स के लिए तीन साल का अनुबंध किया है। अनुबंध को लेकर कप्प ने कहा, मैं जेबी के साथ कुछ वर्षों से काम कर रही हूं और जाहिर है कि मेग के साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, मुझे उनके काम करने का तरीका पसंद है। मेलबर्न स्टार्स के जनरल मैनेजर ब्लेयर क्राउच ने कहा, मैरिजान दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में...