weather predicted

  • इस साल सामान्य रहेगा मानसून

    नई दिल्ली। मौसम की भविष्याणी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने मानसून की पहली भविष्यवाणी जारी कर दी है। उसने मंगलवार को बताया कि इस बार मानसून सामान्य रहेगा। उसकी भविष्यवाणी के मुताबिक जून से सितंबर तक चार महीने में औसत या सामान्य बारिश होगी। गौरतलब है कि मौसम विभाग 96 से 104 फीसदी के बीच बारिश को औसत या सामान्य मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है। मानसून आमतौर पर एक जून के आसपास केरल के रास्ते आता है। मौसम विभाग ने इस साल के लिए मानसून की भविष्यवाणी अब तक जारी नहीं की है। आमतौर पर...