वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी ने की गोलीबारी, हमले में 4 की मौत
West Bank Firing :- फिलिस्तीनी बंदूकधारियों ने वेस्ट बैंक में यहूदी बस्ती के पास एक गैस स्टेशन पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। इजरायली सेना ने यह जानकारी दी। सेना ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि एम16 राइफलों से लैस दो फिलिस्तीनी गैस स्टेशन पर कार से पहुंचे और वहां एक रेस्तरां में बैठे नागरिकों पर गोलियां चला दीं। सेना ने कहा, एक बंदूकधारी की घटनास्थल पर ही एक नागरिक ने गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि दूसरा भाग गया, उसकी तलाशी के तहत इलाके...