पंचायत चुनाव में भी बंगाल में इतनी हिंसा!
स्वतंत्र भारत में चुनाव के समय थोड़ी-बहुत मात्रा में हिंसा की खबरें आती रही है। किंतु प.बंगाल के साथ केरल— चुनाव और सामान्य दिनों में 'राजनीतिक रक्तपात', 'दूसरे विचार के प्रति असहिष्णुता' और 'विरोधियों को शत्रु मानने' संबंधित चिंतन के मामले में सर्वाधिक दागदार है। यह स्थिति तब है, जब इन दोनों प्रदेशों का अपने प्रतिष्ठित इतिहास के साथ भारत का गौरव और संगीत, नृत्य, त्योहार, भोजन आदि के लिए प्रसिद्ध रहा हैं। पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में हिंसा और परिणाम के बारे में जो आंशका थी, वही हुआ। आठ जुलाई को 73 हजार से अधिक सीटों (ग्राम पंचायत,...