बेमौसम बरसात से 5.23 लाख हेक्टेयर गेहूं की फसल प्रभावित, अब कटाई का संकट
नई दिल्ली। बेमौसम बारिश (Untimely Rains), ओलावृष्टि (Hailstorm) और तेज हवा ने तीन राज्यों में 5.23 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में गेहूं (Wheat) की फसल को प्रभावित किया है। इससे किसानों (Farmers) के लिए उपज के भारी नुकसान और कटाई का संकट पैदा हो गया है। भारत गेहूं के प्रमुख उत्पादकों में से एक है। यह देश की एक बड़ी आबादी के लिए प्रमुख भोजन है। भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच ऊंची मुद्रास्फीति और खाद्य सुरक्षा की चिंता से पहले से है। ऐसे में गेहूं की फसल के नुकसान से स्थिति और खराब हो सकती है। अधिकारियों के अनुसार, खराब...