कैकेयी की दासी मंथरा असल में थी राजकुमारी, जानें कौन थी…
Manthara in Ramayan: रामायण में भगवान राम के आयोध्या नरेश बनने से पहले ही उनको वनवास दे दिया गया. भगवान राम के वनवास जाने का सबसे बड़ा कारण मंथरा को ही माना जाता है. मंथरा भारतीय महाकाव्य रामायण की एक प्रमुख पात्र हैं. वह रानी कैकेयी की दासी थी और कथा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. मंथरा ने रानी कैकेयी को राजा दशरथ से राम के वनवास और भरत के राज्याभिषेक की मांग करने के लिए उकसाया था. उनके इस कुटिल सलाह ने रामायण की पूरी कहानी को बदल कर रख दिया, जिससे राम को 14 वर्षों के लिए...