Wholesale Price Index

  • थोक महंगाई तीन साल के निचले स्तर पर

    Inflation in May थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मई में घटकर शून्य से 3.48 प्रतिशत नीचे आ गई है। यह इसका तीन साल का निचला स्तर है। मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों, ईंधन और विनिर्मित वस्तुओं के दाम घटने से थोक मुद्रास्फीति नीचे आई है। यह लगातार दूसरा महीना है जबकि थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति शून्य से नीचे है। अप्रैल में यह (-) 0.92 प्रतिशत पर थी। मई, 2022 में थोक मुद्रास्फीति 16.63 प्रतिशत पर थी। मई, 2023 का मुद्रास्फीति का आंकड़ा तीन साल का निचला स्तर है। इससे पहले मई, 2020 में थोक मुद्रास्फीति (-) 3.37 प्रतिशत पर...