Ejaz Patel First Interview : मुंबई में जन्मे एजाज पटेल ने चमत्कारी पदर्षण की बाद कहा- मेरी किस्मत में…
मुंबई | Ejaz Patel First Interview : भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे मैच से ज्यादा लोगों को अब एजाज पटेल के प्रदर्शन में दिलचस्पी हो गई है. हालांकि देखा जाए तो भारत यह मैच अपने चंगुल में ले चुका है और संभवत आसानी से जीत भी लेगा. लेकिन एजाज पटेल ने जो कारनामा करके दिखाया है वह कई दशकों में नहीं हो पाता. इसके पहले अब तक ऐसा कारनामा सिर्फ 2 खिलाडी कर चुके थे. बता दें कि एजाज में अकेले 10 विकेट लेकर भारतीय टीम की पहली पारी को पवेलियन भेजा. हालांकि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने...