शिक्षक घोटाले में फरार संदिग्ध की पत्नी का नाम आया सामने
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले (Teacher Recruitment Scam) की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के एक फरार संदिग्ध की पत्नी का नाम अब सामने आया है। यह नाम तब सामने आया, जब गिरफ्तार युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता कुंतल घोष (Kuntal Ghosh) ने अदालत से बाहर आते समय पत्रकारों से कहा कि हेमंती गांगुली को पता है कि घोटाले की मुख्य राशि कहां गई थी। जिरह करने पर सीबीआई के अधिकारियों को पता चला कि घोष द्वारा नामित महिला हेमंती गांगुली (Hemanti Ganguly) घोटाले में एक संदिग्ध बिचौलिए गोपाल दलपति (Gopal...