Wimbledon Championships

  • कलाई की चोट के कारण काइर्जियोस विंबलडन से बाहर

    Nick Kyrgios :- पिछले साल विंबलडन चैंपियनशिप के पुरुष एकल फाइनल में पहुंचने वाले निक काइर्जियोस कलाई की चोट के कारण इस साल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 28 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई 2022 विंबलडन फाइनल में नोवाक जोकोविच से हार गए थे। वो यूएस ओपन में क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे थे। जनवरी में घुटने की सर्जरी के बाद वह लगभग छह महीने तक खेल से दूर रहे और पिछले महीने स्टटगार्ट ओपन में अपनी वापसी के पहले मैच में चीन के वू यिबिंग से हार गए। काइर्जियोस ने सोशल मीडिया पर लिखा, मुझे यह कहते हुए बहुत दुख हो...