विंबलडन में बोपन्ना-एबडेन की विजयी शुरुआत
Wimbledon Tennis Tournament :- भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के उनके पुरुष युगल जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने यहां अर्जेंटीना के गुइलेर्मो डुरान और टॉमस एचेवेरी की जोड़ी को एक संघर्षपूर्ण मैच में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पहले दौर के मैच में अर्जेंटीना की जोड़ी को 6-2, 6-7 (5-7), 7-6 (10-8) से हराया। यह मैच दो घंटे 12 मिनट तक चला। इस साल की शुरुआत में एटीपी टूर पर दो युगल खिताब जीतने वाले 43 वर्षीय बोपन्ना और 35 वर्षीय एबडेन का अगला मुकाबला रविवार...