win

  • सबालेंका ने रिबाकिना को हराकर जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन

    मेलबर्न। बेलारूस (Belarus) की आर्यना सबालेंका (Aryana Sabalenka) ने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए कजाखस्तान (Kazakhstan) की एलेना रिबाकिना (Elena Rybakina) को शनिवार को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर आस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) का महिला एकल खिताब पहली बार अपने नाम किया। सबालेंका ने तीन मैच अंक गंवाने के बाद अपना चौथा मैच अंक भुनाया, जब रिबाकिना फोरहैंड बाहर मार बैठीं। उन्होंने 2 घंटे और 28 मिनट के बाद रिबाकिना को रोमांचक मुकाबले में मात दी। पांचवीं सीड सबालेंका खिताब जीतते ही पीठ के बल कोर्ट पर लेट गयीं और काफी भावुक हो गयीं। सबालेंका...