महाराष्ट्र: नारी शक्ति पर फोकस के साथ जी20 की डब्ल्यू-20 बैठक शुरू
औरंगाबाद। जी20 (G20) देशों की 150 महिला प्रतिनिधियों की महिला-20 बैठक (Women-20 Meeting) की दो दिवसीय इंसेप्शन मीटिंग (Two Day Inception Meeting) सोमवार को यहां शुरू हुई। इसमें जीवन के सभी पहलुओं में 'नारी शक्ति (Woman power)' को दिशा देने पर ध्यान दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। डब्ल्यू-20 (W-20) चर्चाओं में पांच मुख्य विषयों जमीनी स्तर पर महिला नेतृत्व, महिला उद्यमिता, लैंगिक डिजिटल विभाजन को पाटना, जलवायु परिवर्तन में परिवर्तन निर्माता के रूप में महिलाएं और लड़कियां और जी-20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान सम्मेलन में शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से रास्ते बनाना। डब्ल्यू-20 कार्यक्रम...