न्यूजीलैंड ने ‘प्रेरणादायक’ महिला फुटबॉल टीम की सराहना की
New Zealand :- न्यूजीलैंड के शीर्ष खेल अधिकारी ने शुक्रवार को 2023 फीफा महिला विश्व कप में देश की राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम के उद्घाटन मैच को "ऐतिहासिक" और "प्रेरणादायक" बताया। न्यूजीलैंड ने गुरुवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में 42,137 की रिकॉर्ड भीड़ के सामने पूर्व चैंपियन और 12वीं रैंकिंग वाले नॉर्वे को 1-0 से हराकर अपनी पहली विश्व कप जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की। खेल और मनोरंजन मंत्री ग्रांट रॉबर्टसन ने प्रेरणादायक प्रदर्शन के लिए फुटबॉल टीम को बधाई दी। रॉबर्टसन ने कहा टीम ने अपना पहला विश्व कप मैच जीतने और न्यूजीलैंड के अभियान की...