women officers

  • सेना में बड़ा बदलावः पांच महिला अधिकारी चलाएंगी तोप-रॉकेट, चीन-पाक सीमा पर तैनाती

    नई दिल्ली। सेना (Indian Armys) में महिला अधिकारियों (women officers) की जिम्मेदारी का दायरा निरंतर बढ़ाया जा रहा है और पहली बार पांच महिला अधिकारियों को सेना की तोपखाना रेजिमेंट (artillery regiment) में कमीशन दिया गया है। सेना की प्रशिक्षण अकादमी में गहन और कठोर प्रशिक्षण के बाद लेफ्टिनेंट महक सैनी (Lt. Mehak Saini) को सर्विलांस एंड टारगेट एक्विजिशन रेजिमेंट, लेफ्टिनेंट साक्षी दुबे (Lt. Sakshi Dubey) और लेफ्टिनेंट अदिति यादव (Lt. Aditi Yadav) को फील्ड रेजीमेंट, लेफ्टिनेंट पी मुदगिल (Lt. P. Moudgil) को मीडियम रेजिमेंट और लेफ्टिनेंट आकांक्षा (Lt. Akanksha) को रॉकेट रेजीमेंट में तैनात किया गया है। सेना के...