अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे शृंखला नहीं खेलेगा ऑस्ट्रेलिया
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने देश में महिला शिक्षा और रोजगार पर लगी ताजा पाबंदियों के कारण अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ मार्च में होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय (ODI) सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सीए ने अपने बयान में कहा, अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने वाली तालिबान की हालिया घोषणाओं के कारण ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम अफगानिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में मार्च में होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में हिस्सा नहीं लेगा। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को नवंबर 2021 में...