Women Washroom

  • 300 अश्लील वीडियो, महिला वॉशरूम से मिला हिडन कैमरा

    Image Source IANS कृष्णा (आंध्र प्रदेशा)। गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में हिडन कैमरा (Hidden Camera) मिलने से छात्राओं के बीच हड़कंप मच गया। छात्राओं ने बीती रात न्याय की मांग करते हुए विरोध जताया। छात्राओं की निजता से जुड़ा यह ताजा मामला आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले से प्रकाश में आया है। यहां के एसआर गुडलवल्लेरु इंजीनियरिंग कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम से हिडन कैमरा छुपा कर रखा गया था, जिसके मिलने से यहां के छात्राओं में तनाव का माहौल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान विजय (Vijay) के...