आईटीबीपी ने लगातार तीसरी बार नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप जीती
नई दिल्ली/लेह। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की केंद्रीय आइस हॉकी टीम ने आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Ice Hockey Association of India) द्वारा आयोजित पुरुषों की राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप-2023 (National Ice Hockey Championship-2023) जीत ली है। लेह, लद्दाख में आयोजित इस प्रतियोगिता का यह 12वां संस्करण था। जानकारी के मुताबिक, आईटीबीपी की टीम ने फाइनल में लद्दाख स्काउट्स (Ladakh Scouts) को 1-0 के स्कोर से हराया। ये भी पढ़ें- http://भाषा और धर्म के आधार पर देश को बांटा जा रहा : कमलनाथ यह लगातार तीसरी बार है, जब पर्वतीय प्रशिक्षित बल आईटीबीपी ने इस प्रमुख राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप को...