हे राम! अमृत काल का (पुस्तक) मेला
तय मानें मेले में जितनी पुस्तकें नहीं खरीदी गई होंगी उससे असंख्य गुना मोदीजी के हाथों से पुस्तक लेते हुए लोगों ने अपनी फोटो खिंचवाई। क्या नौजवान, क्या महिला और क्या प्रौढ़ पुरूष सब लपक कर मोदीजी से पुस्तक पाते हुए! और इस नजारे के मेरे कुछ मिनट के अनुभव में फोटो खिंचवाती भीड़ के हाथों में पुस्तक खरीदी होने का एक भी बैग नहीं देखा।...गेट से बाहर निकला तो मोदीजी खड़े थे... मुझे अपने साथ फोटो का आमंत्रण देते हुए। ... पर मैंने उनके साथ सेल्फी नहीं ली.... पर हां, प्रगति मैदान से बाहर निकलते मुझेउनके कंट्रास्ट में इंदिरा...