विश्व खाद्य दिवस: एक अहम चिंता : 83 करोड़ भूखे पेट सो रहें …?
भोपाल। भारत सहित पूरे एशिया में अब भूख विकराल रूप धारण कर सामने आ रही है, इसके लिए और कोई नहीं हम स्वयं दोषी हैं, जिन्होंने न सिर्फ हमारी 80% खेतीहर जमीन पर सीमेंट के जंगल खड़े कर लिए, बल्कि हमारे बच्चे पैदा करने की क्षमता पर भी नियंत्रण नहीं किया, फलस्वरुप जनसंख्या बढ़ती गई और खेती की जमीन पर बहुमंजिला बिल्डिंग में खड़ी करते रहे, भारत सहित पूरे एशिया में खाद्य समस्या विकराल होने का यही एकमात्र कारण है। आज स्थिति यह है कि एक और जहां खाद्य सामग्री के अभाव में पूरी दुनिया में 83 करोड लोग भूखे...