खुशी मापना एक गलत अवधारणा है!
पता नहीं दुनिया की कोई भी एजेंसी खुशी को कैसे माप लेती है! खुशी कोई वस्तु नहीं है, जिसे किसी पैमाने से माप लिया जाए। वह एक मनोभाव है, जिसकी व्याख्या तो की जा सकती है, लेकिन उसकी डिग्री तय नहीं की जा सकती, उसे मापा नहीं जा सकता। तभी जब हर साल वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट आती है तो बड़ी कोफ्त होती है- सबसे पहले तो खुशी को मापने के पैमाने को लेकर और उसके बाद देशों की सूची देख कर। खुशी के सूचकांक में भारत 126वें स्थान पर है और पाकिस्तान, श्रीलंका, म्यांमार, यूक्रेन आदि देश भारत से ऊपर...