world

  • कोविड (चीन) से तबाह, बदली दुनिया!

    एक महामारी ने पूरी पृथ्वी और इक्कीसवीं सदी का कैसा भुर्ता बनाया है, इसकी गहराई में जाएं तो लगेगा मानो बरबादी की सदी। दूसरी बात, वायरस के अलावा चीन से ही दुनिया की लगातार तबाही! कोविड के साथ यदि जलवायु परिवर्तन में भी चीन को जोड़ें तो सभी मामलों में वह विनाशकारी। हर वैश्विक आपदा-विपदा चीन का परिणाम। हां, चीन जलवायु परिवर्तन की आपदाओं में भी इसलिए जिम्मेवार क्योंकि वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में भी तो वही नंबर एक है। चीन की फैक्टरियों से हर साल पृथ्वी के कुल धुएं का एक-चौथाई उत्सर्जन होता है। ऐसे में चीन को क्या माना...