कर्मियों की नियमित ट्रेनिंग है ज़रूरी: बीवीआर मोहन रेड्डी
रांची। झारखंड में एक्सएलआरआई पीजीडीएम (जीएम) (XLRI PGDM GM)जमशेदपुर की ओर से सीएक्सओ सेशन का आयोजन किया गया। इसमें साइंट (Cyient) कंपनी के संस्थापक अध्यक्ष व बोर्ड के सदस्य बीवीआर मोहन रेड्डी (BVR Mohan Reddy) मुख्य वक्ता रूप उपस्थित थे। एक्सएलआरआइ के अविनाश रागी ने जहां उद्घाटन भाषण दिया वहीं प्रो कनगराज अय्यालुसामी ने गुलदस्ता भेंट बीवीआर मोहन रेड्डी का स्वागत किया। मौक़े पर श्री रेड्डी ने आज अपनी यात्रा और अपनी कंपनी के बारे में एक प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें उन्होंने कंपनी के विजन, मिशन और मूल्यों को साझा किया। उन्होंने अपनी यात्रा को साझा करते हुए बताया कि कैसे...