Yamunotri Ropeway Project

  • यमुनोत्री रोपवे प्रोजेक्ट से श्रद्धालुओं को यमुनोत्री धाम के दर्शन में सुगमता

    देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) की उपस्थिति में गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में यमुनोत्री रोपवे प्रोजेक्ट (Yamunotri Ropeway Project) के लिए पर्यटन विभाग (tourism department) , निजी निर्माण कंपनी एस.आर.एम. इंजीनियरिंग (SRM Engineering) एवं एफआईएल इंडस्ट्री प्रा.लि.(FIL Industries Pvt.) के बीच अनुबंध किया गया। ले. कमान्डर दीपक खण्डूरी (से.नि.) निदेशक अवस्थापना एवं अविरल जैन ने एमओयू हस्ताक्षरित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस इस रोपवे परियोजना के पूर्ण होने के बाद यमुनोत्री धाम अपने शीतकालीन स्थल खरसाली से जुड़ जायेगा। इस रोपवे परियोजना के बनने के बाद...